
BADAUN INSTITUTE OF MANAGEMENT & TECHNOLOGY, BADAUN
(AFFILIATED TO MJPRU, BAREILLY & APPROVED BY NCTE, JAIPUR)
Date- 26/01/2021
आज दिनांक 26.01.2021 को बी0आई0एम0टी0 काॅलेज परिसर में ध्वजारोहण कर गणतन्त्र दिवस मनाया गया। ध्वजरोहरण चेयरपर्सन श्री रामप्रकाश अहूजा व डायरेक्टर श्री आशीष सिंघल द्वारा किया गया। ध्वजरोहण पश्चात प्रवक्ताओं द्वारा राष्ट्रगान गाकर गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें दी गयीं। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरपर्सन रामप्रकाश जी एवं काॅलेज प्रबन्धक अक्षज रस्तोगी, आशीष सिंघल, विकास आहूजा ने प्रवक्ताओं व समस्त देशवासियों को शुभकामनायें दी और काॅलेज प्राचार्य डाॅ. पी0 दास ने अपने देश की प्रगति हेतु हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवं शुभकामना देकर सभा का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 फौजिया सुल्ताना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज मैनेजर सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, प्राचार्य डाॅ0 पी. दास एवं समस्त प्रवक्तागण मौजूद रहे।
Mr. S. N. Srivastava Dr. P. Dass
(Manager) (Principal)